बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर बोला हमला

कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के समीप दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लोहे की राड से पूर्व प्रधान पर प्राणघातक हमला कर दिया। पूरी तरह लहुलूहान पूर्व प्रधान को लोग आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां उनका उपचार चल रहा है, हालत चिताजनक है।


घटना गुरुवार की सुबह 9:45 बजे की है। थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द शोभाछपरा गांव के पूर्व प्रधान अब्दुर्रहमी पहलवान बाइक से कोटवा बाजार की तरफ किसी कार्य के लिए जा रहे थे। अभी कोटवा गांव के समीप सरेह में श्मशान घाट के समीप पहुंचे थे कि अचानक एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वे कुछ समझ पाते कि उन्होंने उन पर राड से हमला कर दिया। इससे वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने आसपास के लोगों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, जल्द ही हमलावर गिरफ्त में होगें। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पूर्व प्रधान पर हमला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने की खबर पर पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने वहां जाकर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को फोन कर यथाशीघ्र हमलावरों के गिरफ्तारी करने की मांग की है